Dominican Republic
Geography: The Dominican Republic in the West Indies occupies the eastern two-thirds of the island of Hispaniola, which it shares with Haiti. Its area equals that of Vermont and New Hampshire combined. Duarte Peak, at 10,417 ft (3,175 m), is the highest point in the West Indies.
Government: Representative democracy.
History: The Dominican Republic was explored by Columbus on his first voyage in 1492. He named it La Española, and his son, Diego, was its first viceroy. The capital, Santo Domingo, founded in 1496, is the oldest European settlement in the Western Hemisphere. Spain ceded the colony to France in 1795, and Haitian blacks under Toussaint L'Ouverture conquered it in 1801. In 1808, the people revolted and captured Santo Domingo the next year, setting up the first republic. Spain regained title to the colony in 1814. In 1821 Spanish rule was overthrown, but in 1822 the colony was reconquered by the Haitians. In 1844, the Haitians were thrown out and the Dominican Republic was established, headed by Pedro Santana. Uprisings and Haitian attacks led Santana to make the country a province of Spain from 1861 to 1865. President Buenaventura Báez, faced with an economy in shambles, attempted to have the country annexed to the U.S. in 1870, but the U.S. Senate refused to ratify a treaty of annexation. Disorder continued until the dictatorship of Ulíses Heureaux; in 1916, when chaos broke out again, the U.S. sent in a contingent of marines, who remained until 1924. A sergeant in the Dominican army trained by the marines, Rafaél Leonides Trujillo Molina, overthrew Horacio Vásquez in 1930 and established a dictatorship that lasted until his assassination in 1961, 31 years later. In 1962, Juan Bosch of the leftist Dominican Revolutionary Party, became the first democratically elected president in four decades.
Capital: Santo Domingo,National name: República Dominicana Language: Spanish Ethnicity/race: mixed 73%, white 16%, black 11% National Holiday: Independence Day, February 27 Religion: Roman Catholic 95%, other 5% Literacy rate: 90.1% (2011 est.) Economic summary: GDP/PPP (2013 est.): $101 billion; per capita $9,700. Real growth rate: 2%. Inflation: 5%. Unemployment: 15%. Arable land: 16.44%. Agriculture: sugarcane, coffee, cotton, cocoa, tobacco, rice, beans, potatoes, corn, bananas; cattle, pigs, dairy products, beef, eggs. Labor force: 4.912 million (2013 est); services 63.1%, industry 22.3%, agriculture 14.6% (1998 est.). Industries: tourism, sugar processing, ferronickel and gold mining, textiles, cement, tobacco. Natural resources: nickel, bauxite, gold, silver. Exports: $9.825 billion (2013 est.): ferronickel, sugar, gold, silver, coffee, cocoa, tobacco, meats, consumer goods. Imports: $16.8 billion (2013 est.): foodstuffs, petroleum, cotton and fabrics, chemicals and pharmaceuticals. Major trading partners: U.S., UK, Haiti, China, Venezuela, Colombia, Mexico (2012). Communications: Telephones: main lines in use: 1.065 million (2012); mobile cellular: 9.038 million (2012).Broadcast media: combination of state-owned and privately owned broadcast media; 1 state-owned TV network and a number of private TV networks; networks operate repeaters to extend signals throughout country; combination of state-owned and privately owned radio stations with more than 300 radio stations operating (2007). Internet hosts:404,500 (2012). Internet users: 2.701 million (2009). Transportation: Railways: total: 142 km (2008). Roadways: total: 19,705 km; (2002). Ports and harbors: Boca Chica, Puerto Plata, Rio Haina, Santo Domingo. Airports: 36 (2013). International disputes: Haitian migrants cross the porous border into the Dominican Republic to find work; illegal migrants from the Dominican Republic cross the Mona Passage each year to Puerto Rico to find better work.
यह जनतंत्र इंडीज के हिस्सपैनियाला (Hispaniola) द्वीप के दो तिहाई भाग में तथा बीऐटा (Beata), कैटालिना, सोने (Saona), ऑल्टो वीलो (Alto velo), कैटालिनिटा (Catalinita) तथा अन्य कई द्वीपिकाओं (Islets) पर फैला हुआ है। इस जनतंत्र की राजधानी सान्तो दोमिन्गो (Santo Domingo) है। यह नगर डोमिनिकैन का सबसे बड़ा नगर है।यह जनतंत्र पूर्व में माना पैसेज (Mona passage), पश्चिम में हैटी, उत्तर में ऐटलैंटिक महासागर तथा दक्षिण में कैरिबीऐन सागर से घिरा हुआ है। इसकी तटरेखा ८७० मील लंबी है। एंग्गान्यो (Engano) अंतरीप से लेकर हैटी की सीमा तक यह सर्वाधिक लंबा (२४० मील) है और बीऐटा अंतरीप से लेकर ईसावेला (Isabela) अंतरीप तक यह सर्वाधिक चौड़ा (१७०) है। इस जनतंत्र में सुदूर पश्चिम में बृहद् मरूभूमि है। साधारणतया यह जनतंत्र पहाड़ी है। यहाँ की मुख्य पर्वतमाला कॉरदियेरा (Cordillera) सेंट्रल है जो पूर्व से पश्चिम जाती हुई, जनतंत्र को दो भागों में विभक्त करती है। इस पर्वतमाला में चीड़ के जंगल हैं। ट्रहीयो (Trujillo) पर्वत वेस्ट इंडीज में देश की सर्वोच्च ऊँचाई (१०,३१९ फुट) तथा एंरिक्यूइलो (Enriquillo) झील जो कि समुद्रतल १४४ से फुट नीची है, न्यूनतम नीचाई है। याकी डेल नॉर्टे (Yaque del Norte), याकी डेल सर (Sur) और यूना (Yuna) देश की मुख्य नदियाँ हैं।जाड़े में यहाँ का औसत ताप १८ डिग्री से लेकर २९ डिग्री सें० तक तथा गर्मी में २३ डिग्री से लेकर ३५ डिग्री सें० तक रहता है। तटीय मैदान में वार्षिक औसत ताप २५ डिग्री सें० रहता है। जबकि कॉरिदियेरा सेंट़ल में औसत ताप २० डिग्री सें० रहता है। वर्षा का वार्षिक औसत पूर्वी क्षेत्र में ५३ इंच, उत्तर-पूर्व में ८२ इंच में तथा पश्चिम १७.४ इंच है। वर्षा यहाँ मई से नवंबर तक हाती है।महोगनी तथा अनन्नास डोमिनिकैन की विशेष वनस्पतियाँ हैं। यहाँ जंगली सुअर और जूटिया (कृंतक) पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते है। कई प्रकार के कबूतर, बतख तथा फाख्ता मौसमी पक्षी हैं। अमरीकन घड़ियाल तथा राजहंस एंरिक्यूइलो झील में पाए जाते हैं।लगभग ९,९०० वर्ग मील भूमि खेती योग्य है। कृषि यहाँ की जनता का मुख्य उद्यम है। सीबाओ (Cibao) की घाटी यहाँ का प्रमुख कृषि केंद्र है। उत्तरी तथा दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में गन्ना बड़े परिमाण में उगाया जाता है। गन्ने के अतिरिक्त कॉफी, कोको, तंबाकू और केला अन्य कृषि पदार्थ हैं, निका निर्यात होता है। धान, मटर, आलू, नारियल, सम, संतरा, अनन्नास, केला, मक्का और यूका की खेती होती है। पशुपालन बहुत सीमित है, परंतु सरकार इसकी वृद्धि के लिये प्रयत्नशील है। मत्स्य उद्योग अविकसित है, यद्यपि जनतंत्र को घेरे हुए जल में पर्याप्त मत्स्य हैं। लोहा, निकल, चाँदी, सोना, यूरेनियम, सीस, जस्ता और टीन यहँ के विशेष खनिज हैं। संगमरमर, जिप्सम, ताँबा तथा टैवरटाइन का भी लत्खनन हाता है। बाराओना (Barahona) के समीप दस मील लंबा ठोस नमक का साल्ट काउंटेन है और यह विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात नमक निक्षेप है। शराब बनाना, चीनी बनाना, नमक का उत्खनन, समेंट, चाकलेट बनाना, सूती वस्त्र, आटा पीसना, ऐल्यूमिनियम के फर्नीचर बनाना यहाँ के मुख्य उद्योग हैं।
इतिहास
समुद्रयात्री क्रिस्टॉफर कोलंबस ने १८९२ में हिस्पानिओला द्वीप की खोज की। इस प्रकार इस पर स्पेन का अधिकार हुआ। २४ वर्षो के अंतर्गत कोलंबस की नई दुनिया में यूरोपीय लोग अधिक संख्या में बस गए। स्पेनियों ने लगभग सारे कैरियवियन क्षेत्र को जीत लिया। १९१७ तक उन लोगों ने पशुपालन और कृषि उद्योग - मुख्यत: गन्ने का -आरंभ कर दिया। जनसंख्या भी ६० हजार के लगभग पहुँच गई जिसमें अधिकांश नीग्रो (दास) थे। १५६४ तक अनेक बीमारियों एवं अन्य कारणों से जनसंख्या लगभग आधी रह गई और स्पािनिओला का स्पेनी शक्तिकेंद्र के रूप में अमरीका पर प्रभाव क्षीण हो गया। १६९७ में रिज़विक की संधि हुई जिसके अनुसार द्वीप हाइती का पश्चिमी एक तिहाई क्षेत्र फ्रांस के अधिकर में मान्य हुआ। १९९१ में गुलाम नीग्रो लोगों ने विद्राह कर दिया। १९९५ मेंबेसिल की संधि (Treaty of Basle) के परिणामस्वरूप स्पेन को हिस्पैनिओला का शेष भाग (सांतो दामिंगो) भी फ्रांस के हाथ में देना पड़ा। हाइती १८०४ में स्वतंत्र हो गया। पेरिस की संधि (१८१४) के अनुसार स्पेन ने पुन: द्वीप के पूर्वी भाग पर अपना अधिकार जमा लिया, किंतु १८२१ में में डामिनकनों ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर दिया। एक वर्ष तक यह राज्य ग्रान कोलंबिया (Gran Columbia) गणराज्य का अंग बना रहा।१९२२ में हाइतीवासियों ने सांतो दामिन्गो पर आक्रमण किया और २२ वर्ष तक उसके अधिकारी रहे। ला त्रिनितारिया (La Trinitaria) नामक एक गुप्त संगठन से विद्रोह द्वारा १८४४ में हाइतियों को पुन: स्वतंत्रता मिली। १८६१ से १८६५ तक यह प्रदेश पुन: चार वर्ष तक स्पेन का उपनिवेश रहा। आंतरिक विद्रोहों के फलस्वरूप १८६५ में स्पेनी सेनाएँ वहाँ से हट गईं।१९वीं शताब्दी के अंत तक गृहस्थिति अत्यंत संकटपूर्ण रही। विदेशी ऋणों के भारी बोझ से भी देश दब गया। १९१६ में यहाँ अमरीकी सैनिक शासन स्थापित हुआ जिसका अंत १२ जुलाई १९२४ को हुआ। केवल व्यापार पर अमरीका का नियंत्रण १९४१ तक चला।१९६० में जोक्विन वालागुएर (Joaquin Balaguer) राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। इनके नेतृत्व में डामिननिकन गणराज्य ने आर्थिक उन्नति, प्रशासनिक स्थिरता, वित्तीय आत्मनिर्भरता के साथ विदेशी ऋणों से मुक्ति प्राप्त की। उसने जनता के प्रजातांत्रिक अधिकारों का हनन किया और पुन: डामिनिकन रिपब्लिकन में उपद्रव हुए। जुलाई, १९६१ में वालागुएर के मंत्रिमंडल ने पदत्याग किया किंतु सितंबर में विरोधियों ने बालागुएर के ही नेतृत्व में मिली जुली सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा।१ जनवरी १९६१ को सात सदस्यीय अंतरिम परिषद् की स्थापना हुई। जनवारी के मध्य में क्रांति का सूत्रपात हुआ किंतु क्रांति असफल हुई। राफेल बोनली (Rafael Bounelly) के राष्ट्रपति में पुन: परिषद् गठित हुई। दिसंबर १९६२ के निर्वाचन में जुआन बोश (Juan Bosch) राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।