You are here: India / world Countries of the World

Haiti

Haiti

Geography: Haiti, in the West Indies, occupies the western third of the island of Hispaniola, which it shares with the Dominican Republic. About the size of Maryland, Haiti is two-thirds mountainous, with the rest of the country marked by great valleys, extensive plateaus, and small plains.

Government :Republic with an elected government.

History: Explored by Columbus on Dec. 6, 1492, Haiti's native Arawaks fell victim to Spanish rule. In 1697, Haiti became the French colony of Saint-Dominique, which became a leading sugarcane producer dependent on slaves. In 1791, an insurrection erupted among the slave population of 480,000, resulting in a declaration of independence by Pierre-Dominique Toussaint l'Ouverture in 1801. Napoléon Bonaparte suppressed the independence movement, but it eventually triumphed in 1804 under Jean-Jacques Dessalines, who gave the new nation the Arawak name Haiti . It was the world's first independent black republic.

Capital: Port- au-Prince,National name: République d'Haïti Languages: Creole and French (both official) Ethnicity/race: black 95%, mulatto and white 5% Religions: Roman Catholic 80%, Protestant 16% (Baptist 10%, Pentecostal 4%, Adventist 1%, other 1%), other 3%, none 1%. Note: roughly half the population practices voodoo National Holiday: Independence Day, January 1 Literacy rate: 48.7% (2006 est.) Economic summary: GDP/PPP (2013 est.): $13.42 billion; per capita $1,300. Real growth rate: 3.4%. Inflation:6.3% (2013). Unemployment: 40.6% (2010 est.). Arable land: 36.04%. Agriculture: coffee, mangoes, sugarcane, rice, corn, sorghum; wood. Labor force: 4.81 million; note: shortage of skilled labor, unskilled labor abundant (2010); agriculture 38.1%, services 50.4%, industry 11.5%. Industries: sugar refining, flour milling, textiles, cement, light assembly industries based on imported parts. Natural resources: bauxite, copper, calcium carbonate, gold, marble, hydropower. Exports: $876.8 million (2013 est.): manufactures, coffee, oils, cocoa, mangoes. Imports: $2.697 billion (2013 est.): food, manufactured goods, machinery and transport equipment, fuels, raw materials. Major trading partners: U.S., Dominican Republic, Netherlands Antilles, China (2012). Communications: Telephones: main lines in use: 50,000 (2012); mobile cellular: 6.095 million (2012). Broadcast media: several TV stations, including 1 government-owned; cable TV subscription service available; government-owned radio network; more than 250 private and community radio stations with about 50 FM stations in Port-au-Prince alone (2007). Internet hosts: 555 (2012). Internet users: 1 million (2009). Transportation: Railways: n.a. Highways: 4,266 km (2009) Waterways: n.a. Ports and harbors: Cap-Haitien, Gonaives, Jacmel, Port-au-Prince. Airports: 14 (2013). International disputes: since 2004, about 8,000 peacekeepers from the UN Stabilization Mission in Haiti (MINUSTAH) maintain civil order in Haiti; despite efforts to control illegal migration, Haitians fleeing economic privation and civil unrest continue to cross into Dominican Republic and to sail to neighboring countries; Haiti claims US-administered Navassa Island.

राजधानी पोर्ट-अउ-प्रिंस

हाइती या हेटी (फ़्रान्सीसी: 'हाइती'‎; हैतियन क्रियोल : 'अयेति'), आधिकारिक तौर पर 'हाइती गणराज्य' केरिबियन देश है।यह ग्रेटर एल्तिलिअन द्वीपसमूह में हिस्पानिओला द्वीप पर डोमिनिकन गणराज्य के साथ स्थित है। अयेति (ऊंचे पहाड़ों की भूमि) द्वीप के पहाड़ी पश्चिमी हिस्से के लिए स्थानीय ताइनो या अमरेनियन नाम था। देश की सर्वाधिक ऊंची चोटी पिक ला सेली (२,६८० मीटर) है। हाइती का कुल क्षेत्रफल २७,७५० वर्ग किलोमीटर है (१०,७१४ वर्ग मील) है और इसकी राजधानी पोर्ट-अउ-प्रिंस है। यहाँ क्रियोल और फ्रांसीसी भाषा बोली जाती है।हाइती की क्षेत्रीय, ऐतिहासिक और जातीय-भाषाई स्थिति कई कारणों से अद्वितीय है। यह लैटिन अमेरिका का पहला स्वतंत्र देश था, उपनिवेशवाद के बाद के दौर का पहला स्वतंत्र देश था, जिसका नेतृत्व किसी काले व्यक्ति के हाथों में था और केवल ऐसा देश जिसकी आजादी एक सफल दास विद्रोह के भाग के रूप में मिली थी।हिस्पानो-कैरेबियन पड़ोसियों के साथ साझा सांस्कृतिक संबंध होने के बावजूद हाइती अमेरिका का इकलौता मुख्यतः फ्रांसीसी भाषी देश है। यह कनाडा के अतिरिक्त दूसरा ऐसा देश है, जहां फ्रांसीसी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में दर्जा दिया गया है। बाकी अन्य फ्रांसीसी भाषी देशफ्रांस के विदेशी विभाग या फिर समुदाय रहे हैं।हाइती वेस्टइंडीज के हिपैनियोला नामक द्वीप के पश्चिमी एक तृतीयांश भाग में विस्तृत गणतंत्र है। इसके उत्तर में अटलांटिक महासागर, पश्चिम में विंडवर्ड पैसेज, दक्षिण में कैरेबीयन सागर और पूर्व में डोमिनिकन गणतंत्र स्थित हैं। लगभग ९०% निवासी निग्रो हैं। शेष में विदेशी और अन्य लोग हैं। मुख्य नगर एवं राजधानी पोर्टो प्रिंस (Port-au-Prince) है। केप हाइटीन दूसरा महत्वपूर्ण नगर है। यहाँ की राजकाज की भाषा फ्रांसीसी है। रोमन कैथोलिक राजधर्म है।तटरेखाएँ कटी फटी हैं। इस देश के श्भाग में पर्वतश्रेणियाँ फैली हुई हैं। इनकी सर्वाधिक ऊँचाई २,४२४ मी है। कई छोटी छोटी नदियों इस भूभाग में बहती हैं जिनमें आर्ती बोनाइत एवं एल इस्तरे महत्वपूर्ण हैं। इतांग सामत्रे और इतांग डि मिरागोआने उल्लेखनीय झीलें हैं। यहाँ की जलवायु उष्णकटिबंधीय, है तथा तापमान २१ डिग्री सेल्सियस से ३५ डिग्री सेल्सियस से के बीच रहता है। निचले मैदानों में पर्वतीय ढालों पर वर्षा अधिक, औसत ४५ इंच, होती है। वनों से चीड़, महोगनी, सीडार, रोजवुड, एवं कुछ अन्य लकड़ियों की प्राप्ति होती है।केवल तृतीयांश भूभाग ही कृषि योग्य है। अधिकांश लोग कृषि पर ही आधारित हैं। काफी, सीसल, केला, कपास, चावल, ईख, गन्ना, कोकोआ एवं तंबाकू मुख्य कृषि उपज हैं। खनिज सोना, चाँदी, ताँबा और लोहा पाया जाता है। लेकिन बाक्साइट, ताँबा, लिगनाइट और मैंगनीज ही निकाले जाते हैं। सूती वस्त्र, साबुन, सीमेंट, दवा, चीनी, वार्निश, एवं रंग तथा प्लास्टिक की वस्तुओं का निर्माण होता है। पर्यटन उद्योग भी विकसित है। प्रति व्यक्ति आय लैटिन अमरीकी देशों की तुलना में कम है। भूमिसुधार, सिंचाई, जलविद्युत् तथा स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ प्रगति हुई है।

 

Advertisements


Poll

अभिभावक संग स्कूल जाने वाले बच्चे ज्यादा खुश रहते हैं क्योंकि-

  • उनके अंदर अन्य बच्चों की अपेक्षा आत्मविश्वास अधिक होता है।
  • उनमें बातें साझा करने की क्षमता भी बढ़ती है।
  • अकेलेपन का बोध नहीं रहता है।
  • उपर्युक्त सभी