एच. डी. देवगौड़ा -जन्म: (18 मई, 1933.)

एच. डी. देवगौड़ा (जन्म: 18 मई, 1933) को तकनीकी रूप से भारत का ग्यारहवाँ प्रधानमंत्री माना जाता है। इनका पूरा नाम हरदनहल्ली डोडेगौडा़ देवगौडा़ है। यह उस समय प्रधानमंत्री बने जब अटल बिहारी वाजपेयी जी को 13 दिन सरकार चलाने के बाद प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था, क्योंकि वह बहुमत साबित करने की स्थिति में नहीं थे। यह संयुक्त मोर्चा सरकार के नेता के रूप में प्रधानमंत्री चयनित हुए। इन्होंने 1 जून, 1996 को शपथ ग्रहण की थी। लेकिन यह भी ज़्यादा समय तक प्रधानमंत्री नहीं रहे। लगभग 10 माह तक प्रधानमंत्री रहने के बाद इन्हें भी अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा।
जन्म एवं परिवार
एच. डी. देवगौड़ा का जन्म कर्नाटक के हरदन हल्ली ग्राम के हासन ताक़ुमा में 18 मई, 1933 को हुआ था। यह एक खाते-पीते कृषक परिवार से सम्बन्धित थे। एच. डी. देवगौड़ा ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेना आरम्भ कर दिया था। इनके पिता का नाम श्री दोड्डे गौड़ा था तथा माता का नाम देवम्या था। इनकी पत्नी का नाम चेनम्मा है। इनके चार पुत्र एवं दो पुत्रियाँ हैं। एक पुत्र विधायक तथा एक पुत्र सांसद भी रह चुके हैं। एच. डी. देवगौड़ा ने सर्वप्रथम 1953 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। वह 1962 तक कांग्रेस के सदस्य रहे। देवगौड़ा एक मध्यमवर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि से राजनीति में आए थे, इस कारण वह किसानों के कठोर परिश्रम का मूल्य समझते थे। युवा देवागौड़ा ने ग़रीब किसानों और समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान के लिए राजनीतिक आवाज़ बुलन्द की थी।
राजनीतिक जीवन
1962 तक कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाने के बावजूद जब देवगौड़ा को उचित सम्मान प्राप्त नहीं हुआ तो कांग्रेस से इनका मोहभंग हो गया। ऐसे में वह 1962 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में खड़े हो गए। देवगौड़ा विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए। इस प्रकार उनके कार्यों को जनता की स्वीकृति प्राप्त हुई। इसके बाद भी देवगौड़ा अगले तीन चुनावों 1967, 1972 और 1977 में लगातार विधायक के रूप में चुने जाते रहे। लेकिन 1969 के पूर्व वह कांग्रेस पार्टी के पुन: सदस्य बन गए। ऐसा तब हुआ जब कांग्रेस पार्टी का विभाजन हुआ। उन्होंने इंदिरा गांधी की विरोधी कांग्रेस (ओ) को चुना था। देवगौड़ा कांग्रेस (ओ) के अध्यक्ष निजलिंगप्पा से काफ़ी प्रभावित थे। उनकी प्रेरणा से ही देवगौड़ा ने ऐसा किया था। 1975 में आपातकाल के दौरान देवगौड़ा को भी जेलयात्रा करनी पड़ी थी। वह 18 महीनों तक जेल में रहे। कर्नाटक विधानसभा में वह पुन: निर्वाचित हुए तथा दो बार राज्यमंत्री भी बने। लेकिन 1982 में इन्होंने कर्नाटक मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया। अगले तीन वर्षों तक राजनीति में इनका सक्रिय योगदान नहीं रहा। लेकिन 1991 में देवगौड़ा हासन लोकसभा सीट से चुने गए और प्रथम बार संसद में पहुँचे। वह 1994 में जनता दल की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी बने। 1994 में जनता दल का अध्यक्ष चुने जाने के बाद देवगौड़ा के भाग्य ने ज़ोर मारा और वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए। यह 1996 में भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे। जब इन्हें प्रधानमंत्री पद की चुनौती प्राप्त हुई, तब इन्होंने यह अवसर दोनों हाथों से लपक लिया और मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया। इस प्रकार अटलजी के 13 दिन के कार्यकाल के पश्चात् वह प्रधानमंत्री बने।
प्रधानमंत्री पद पर
यदि भाग्य का सितारा बुलन्द होता है तो ऐसा ही होता है। देवगौड़ा मुख्यमंत्री से सीधे प्रधानमंत्री के पद पर जा पहुँचे। दरअसल 31 मई को अल्पमत में होने के कारण अटलजी ने प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। उसके अगले दिन 1 जून, 1996 को तुरत-फ़ुरत 24 दलों वाले संयुक्त मोर्चे का गठन किया गया। इसे कांग्रेस ने समर्थन देने का आश्वासन दिया। अत: देवगौड़ा को संयुक्त मोर्चे का नेता घोषित कर दिया गया। संयुक्त मोर्चा बहुमत प्राप्त था और उसे काँग्रेस (इं) का समर्थन हासिल था। लेकिन शीघ्र ही कांग्रेस ने घोषणा कर दी कि यदि उसका समर्थन चाहिए तो उन्हें नेतृत्व में परिवर्तन करना होगा। एच. डी. देवगौड़ा कांग्रेस की नीतियों के मनोनुकूल नहीं चल रहे थे। कांग्रेस द्वारा समर्थन वापस लेने का सीधा मतलब था-संयुक्त मोर्चा सरकार का पतन। अत: काँग्रेस (इं) की शर्त स्वीकार करते हुए देवगौड़ा को अप्रैल 1997 को अपने पद से हटना पड़ा।
Haradanahalli Doddegowda Deve Gowda (born 18 May 1933) is an Indian politician who served as the 11th Prime Minister of India from 1 June 1996 to 21 April 1997. He was previously the 14th Chief Minister of Karnataka from 1994 to 1996.
He is a member of the 16th Lok Sabha, representing the Hassan constituency of Karnataka, and is the National President of the Janata Dal (Secular) party.
Gowda was born on 18 May 1933 in Haradanahalli, a village in Holenarasipura taluk, of the erstwhile Kingdom of Mysore (now in Hassan, Karnataka) into a Vokkaliga caste family, which is categorised as an Other Backward Class by the Indian government. His father Dodde Gowda was a paddy farmer and mother, Devamma.
Gowda earned a diploma in civil engineering from L. V. Polytechnic, Hassan, in the late 1950s.[9] He married Chennamma in 1954. They have six children together: four sons including politician H. D. Revanna and H. D. Kumaraswamy and two daughters.
Gowda joined the Indian National Congress party in 1953 and remained a member until 1962. During that period, he was President of Anjaneya Cooperative Society of Holenarasipura and later became a member of the Taluk Development Board of Holenarasipura.
In 1962, Gowda was elected to the Karnataka Legislative Assembly from Holenarasipura constituency as an independent candidate. Later, he was elected from the same constituency to the Assembly for six consecutive terms from 1962 to 1989. He joined the Congress (O) during the Congress split and served as the Leader of Opposition in the Assembly from March 1972 to March 1976 and again from November 1976 to December 1977.During the Emergency (1975–77), he was imprisoned in the Bangalore Central Jail.
Gowda was twice the President of state unit of the Janata Party. He served as a minister in the Janata Party Government in Karnataka headed by Ramakrishna Hegde from 1983 to 1988. He became President of the state unit of Janata Dal in 1994 and was the driving force behind the victory of the party in the 1994 State Assembly elections. He was elected from the Ramanagara sworn in as the 14th Chief Minister of Karnataka in December.
In January 1995, Gowda toured Switzerland and attended the Forum of International Economists. His tour to Singapore brought in foreign investment to the State.
In the 1996 general elections, the Congress party headed by P. V. Narasimha Rao lost decisively but no other party won enough seats to form a government. When the United Front (a conglomeration of non-Congress and non-BJP regional parties) decided to form the Government at the Centre with the support of the Congress, Deve Gowda was unexpectedly chosen to head the government and became the 11th Prime Minister of India.[3] He took over as Prime Minister of India on 1 June 1996 and continued until 11 April 1997. Also, he was the Chairman of the Steering Committee of the United Front, the policy making apex body of all the constituents of the ruling front.
Positions held
1962–89 : Member, Karnataka Legislative Assembly (seven terms)
1972–76 : Leader of Opposition, Karnataka Legislative Assembly
1983–88 : Minister for Public Works and Irrigation, Government of Karnataka
1991 : Elected to 10th Lok Sabha
1991–94 : Member, Committee on Commerce
Member, Joint Parliamentary Committee on Fertilizers
Member, Consultative Committee, Ministry of Agriculture
1994 : President, Janata Dal, Karnataka.
1994–96 : Chief Minister of Karnataka
Jun. 1996 – Apr. 1997 : Prime Minister of India and also in charge of Ministries/Departments of Petroleum and Chemicals, Personnel, Public Grievances and Pensions, Atomic Energy, Home Affairs, Agriculture, Food Processing Industries, Urban Affairs and Employment and Non-Conventional Energy Sources
1996–98 : Member, Rajya Sabha
Nov. 1996-Apr. 1997 : Leader of the House, Rajya Sabha
1998 : Re-elected to 12th Lok Sabha (2nd term).
National President, Janata Dal (Secular)
2002 : Re-elected to 13th Lok Sabha in a by-election (3rd term)
2004 : Re-elected to 14th Lok Sabha (4th term)
2006–2008 : Member, Committee on Railways
2009 : Re-elected to 15th Lok Sabha (5th term)
31 Aug 2009 : Member, Committee on Defence
2014 : Re-elected to 16th Lok Sabha (6th term)
1 Sep 2014 - : Member, Standing Committee on Defence