मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी (जन्म- 24 नवम्बर, 1929)

मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी (जन्म- 24 नवम्बर, 1929, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर) भारत के प्रमुख मुस्लिम राजनीतिज्ञों में से एक हैं। इन्हें जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी का संस्थापक माना जाता है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर में राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया। नेशनल कान्फ्रेंस को राष्ट्रीय कांग्रेस में बदलने में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी। मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी ने जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय में वकालत भी की। सन 1965 में आप जम्मू-कश्मीर से राज्य सभा के लिये निर्वाचित हुए। इन्होंने बिहार और मध्य प्रदेश के राज्यपाल का पदभार भी ग्रहण किया था।
मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी का जन्म 24 नवम्बर, 1929 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम हाजी मोहम्मद आमिन अब्बासी था। मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी की प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर के 'क्रिश्चियन मिशन सोसायटी हेडाऊ मेमोरियल हाईस्कूल' में हुई थी। इन्होंने 'श्री अमरसिंह कॉलेज', श्रीनगर में शिक्षा प्राप्त कर स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 'अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय' से आपने एम.ए. और एल.एल.बी. की उपाधि ग्रहण की।
छात्र जीवन में मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी कुशल खिलाड़ी रहे। उन्होंने खेलकूद, सांस्कृतिक और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया। कॉलेज और विश्वविद्यालय की डिवेटिंग सोसायटी के आप अध्यक्ष रहे। ये 'अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय' की स्टूडेंट केविनेट के 1952 से 1954 तक सदस्य रहे और लॉ सोसायटी के सचिव रहे। इन्हें जॉग्रफीकल सोसायटी का उपाध्यक्ष 1954 में बनाया गया। आप जम्मू और कश्मीर स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष भी चुने गए।
मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी का विवाह बेगम फ़ातिमा से हुआ। आपके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।
छात्र जीवन से ही मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी में बहुमुखी प्रतिभा रही। इनकी मातृभाषा कश्मीरी है तथा आपको अंग्रेज़ी, पंजाबी, उर्दू, फ़ारसी, अरबी और हिन्दी का भी अच्छा ज्ञान है।
जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक गतिविधियों में मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी ने सक्रिय भाग लिया। नेशनल कान्फ्रेंस को राष्ट्रीय कांग्रेस में बदलने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही और राष्ट्रीय कांग्रेस के जम्मू और कश्मीर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष बने। इन्होंने जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय में वकालत भी की और सन 1965 में जम्मू और कश्मीर से राज्य सभा के लिये निर्वाचित हुए। मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी सन 1967, 1971 और 1977 के आम चुनावों में अनन्तनाग लोक सभा चुनाव क्षेत्र से निर्वाचित हुए। आप 28 जनवरी, 1966 से 14 फ़रवरी, 1969 तक केन्द्रीय वाणिज्य उपमंत्री; 15 फ़रवरी, 1969 से 2 मई, 1971 तक केन्द्रीय स्टील एण्ड हेवी इंजीनियरिंग विभाग के उपमंत्री रहे। अक्टूबर, 1974 से मार्च, 1977 तक केन्द्रीय रेल उपमंत्री रहे और 31 जुलाई, 1979 को केन्द्रीय पर्यटन और नागरिक विमानन मंत्री बने।
विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों के प्रतिनिधित्व के रूप में मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी ने अनेक देशों की यात्राएं कीं। संसदीय प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य के रूप में इन्होंने अलजीरिया, मोरेक्को, ट्यूनेशिया, सेनगल, मॉरीशस और अन्य देशों की यात्रा की। आपने 'इण्डियन हज डेलीगेशन' का नेतृत्व किया और 1973 में सऊदी अरब और ईराक की यात्रा पर गए। बुल्गारिया, रोमानिया, लीबिया, हंगरी, बेहराईन, ऑस्ट्रेलिया, सीरिया और चीन आदि देशों की भी इन्होंने यात्रा की। मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी ने दिसम्बर, 1991 में मॉरिशस में आयोजित 'वर्ल्ड उर्दू कान्फ्रेंस' में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व किया।
मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी 'अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी' के सदस्य, गालिब संस्थान के कोषाध्यक्ष और सचिव, हिन्दुस्तानी अदबी सोसायटी के संरक्षक, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बायज एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा नई दिल्ली की क्रेसेन्ट-एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे।
प्राचीन भारतीय इतिहास में मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी की विशेष रुचि है। पुस्तकें पढ़ने और खेलकूद की गतिविधियों में हिस्सा लेने में आप विशेष दिलचस्पी लेते हैं। इन्होंने क्रिकेट, हॉकी, गोल्फ और विलियर्डस आदि खेलों में हिस्सा लिया है। आप 'कश्मीर गोल्फ क्लब', श्रीनगर; 'अमरसिंह क्लब', श्रीनगर; 'दिल्ली जीमखाना क्लब', 'नई दिल्ली गोल्फ क्लब' के सदस्य और 'वेडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इण्डिया' के अध्यक्ष रहे।
मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी ने बिहार के राज्यपाल के रूप में 19 मार्च, 1991 को शपथ ग्रहण की और इस पद पर 13 अगस्त, 1993 तक रहे। आपने 24 जून, 1993 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। मध्य प्रदेश राज्यपाल का सम्पूर्ण दायित्व इन्होंने 14 अगस्त, 1993 को ग्रहण किया और 21 अप्रैल, 1996 तक इस पद पर रहे। इसके बाद आप 3 मई, 1996 से 19 जुलाई, 1996 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे।
Mohammad Shafi Qureshi (24 November 1929 – 28 August 2016) was a prominent Muslim politician from Kashmir and the founder of the Congress Party in the Indian state of Jammu and Kashmir. He was born on 24 November 1929 in Kashmir to contractor Haji Mohammad Amin Abbasi was the first transporter of Union Council Birote, near Kohala Bridge District Abbottabad, Pakistan before 1947. He has served in various capacities in his long and very active political career.He was elected to Rajya Sabah from Jammu and kashir in 1965 and later elected to Lok Sabha from Anantnag in 1971 and 1977 elections. He was the Union Deputy Minister of Commerce from 28 January 1966 to 14 February 1969, Union Deputy Minister for Steel & Heavy Engineering from 15 February 1969 to 2 May 1971, Union Deputy Minister for Railways from 10 October 1974 to March 1977, Minister of Tourism & Civil Aviation (31-7-79). He held the post of Governor of Bihar on 19 March 1991 to 13 August 1993 and was sworn in as Governor of Madhya Pradesh on 24 June 93, sworn in as Governor of Uttar Pradesh on 3 May 1996 to 19 July 1996.
He was the secretary of the Faculty of Law, Aligarh Muslim University#Law Society in the year 1953.
He was till recently the Chairperson of the National Commission for Minorities from 3 September 2007 with the rank of Cabinet Minister till Wajahat Habibullah took over.
He died on 28 August 2016 in Delhi's Batra hospital. Jammu and Kashmir's chief minister Mehbooba Mufti, Governor N.N Vohra condoled his death.