मिताली राज ( जन्म: 3 दिसम्बर 1982)

December 03, 2017

मिताली राज ( जन्म: 3 दिसम्बर 1982) भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है। मिताली का मानना है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उसके लिए अच्छे स्पांसर को आगे आना चाहिए। मिताली टेलीविजन पर क्रिकेट केवल इसलिए देखती है ताकि सचिन तेंदुलकर के बल्ले का जादू देख सके और उसी प्रकार के कुछ शाट्स खेल सके। उन्हें सचिन के 'स्ट्रेट ड्राइव' और 'स्केवयर कट' बहुत पसन्द हैं।



जीवन परिचय
बचपन में जब उसके भाई को क्रिकेट की कोचिंग दी जा सकती थी, वह मौक़ा पाने पर गेंद को घुमा देती थी। तब क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने भी उसे नोटिस किया और कहा कि वह क्रिकेट की अच्छी खिलाड़ी बनेगी। मिताली के माता-पिता ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस प्रकार की सहायता की जिसके कारण वह अपने इस मुकाम तक पहुँच सकी है। उसके पिता डोराई राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स में थे। वह स्वयं भी क्रिकेटर रहे हैं, उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया। उसके यात्रा खर्च उठाने के लिए अपने खर्चों में कटौती की। इसी प्रकार उसकी माँ लीला राज को भी अनेक कुर्बानियाँ बेटी के लिए देनी पड़ीं। उन्होंने बेटी की सहायता हेतु अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि जब खेलों के अभ्यास के पश्चात थकी-हारी लौटे तो वह अपनी बेटी का ख्याल रख सके। मिताली ने अपना कीर्तिमान 19 वर्ष की अवस्था में ही बना दिया परंतु उसे लगता है कि उसका बचपन कहीं खेलों में ही गुम हो गया। हरदम खेलों के अभ्यास के कारण वह अपने बचपन की शरारतों का आनन्द नहीं उठा सकी। शायद इसी कारण वह बड़ी होने के बाद भी माँ के हाथ से खाना खाती है, जब कभी उसकी इच्छा होती है। 214 रन का रिकार्ड बनाने के बाद उसके लिए यह बहुत बड़ी अहमियत की बात थी कि उसकी माँ उसे रेलवे स्टेशन पर लेने आई थी। जबकि उससे पहले किसी भी टूर्नामेंट के बाद माँ उसे लेने स्टेशन नहीं आई थी। उसके कोच सम्पत कुमार ने उसे आगे बढ़ाने के लिए उससे कड़ी मेहनत कराई। गर्मी हो या बरसात, उसे अभ्यास करना ही होता था। जब वह ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थी तभी उसे क्रिकेट का बल्ला घुमाते समय देखकर उन्होंने कहा था- मिताली कोई साधारण, लड़की नहीं है। वह सचिन की भाँति अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बन सकती है।


मिताली राज जब प्रथम बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं तो बिना कोई रन बनाए डक (ज़ीरो) पर आउट हो गई। लेकिन उसने अपने कैरियर में अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़कर दिखाया और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया। यह इतिहास उसने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 2002 में बनाया। 2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को 21 सितम्बर, 2004 को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उसने बताया कि उसे क्रिकेट और नृत्य में से एक राह चुननी थी। क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर रहती थी। तब नृत्य अध्यापक ने उसे क्रिकेट और नृत्य में से एक चुनने की सलाह दी थी।


4 वर्षों के अंतराल के पश्चात जुलाई 2006 में मिताली राज के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने पुनः इंग्लैंड का दौरा किया। सभी खिलाड़ी बहुत ट्रेनिंग लेकर वन डे इंटरनेशनल खेलने गई थीं। यह बी.सी.सी.आई. (क्रिकेट बोर्ड) तथा वीमेंस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के एकीकरण की ओर क़दम था। मिताली राज की अगुआई में भारतीय टीम ने टांटन में इंग्लैंड को दूसरे टैस्ट में पाँच विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की शृंखला 1-0 से जीत ली। इस प्रकार मिताली के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही ज़मीन पर मात दे दी, जिससे मिताली को भरपूर प्रंशसा मिली, साथ ही जीत का श्रेय भी।

हैदराबाद की मिताली राज ने आस्ट्रेलिया की करेन बोल्टन का रिकार्ड तोड़ दिया जिसने 209 रन बना कर रिकार्ड स्थापित किया था। सोमरसेट में होने वाले मैच में मिताली बहुत नर्वस थी क्योंकि इस सीरिज़ में वह अच्छा स्कोर नहीं बना सकी थीं। परंतु टीम के साथियों ने उसे हिम्मत दिलाई कि वह इस बार ज़रूर अच्छा स्कोर बनाएगी क्योंकि सभी का मानना था कि वह टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। जब मिताली क्रिकेट के मैदान में 208 रन बना चुकी थी तब उसे बताया गया कि वह एक बड़ा रिकार्ड तोड़ने के मुकाम पर है। तब मिताली ने बिना किसी तनाव के आत्मविश्वास के साथ खेला और 214 रन बना डाले। उस क्षण उसे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ कि उसने कुछ अनोखा कर डाला।


मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।
उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए।
उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला।
उन्होंने टांटान में इंग्लैंड के विरुद्ध टैस्ट मैच में 214 रन बनाकर प्रसिद्धि पाई। यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है।
मिताली ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की।
मिताली राज को सन् 2003 में 'अर्जुन पुरस्कार' प्रदान किया गया।
उन्होंने 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं।
2010 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


Mithali Dorai Raj (born 3 December 1982) is an Indian cricketer and the captain of the Indian Women's cricket team in Tests and ODI.[2] Often regarded as one of the greatest cricketing batters to have ever played the game, she is the highest run-scorer in women's international cricket and the only female cricketer to surpass the 6,000 run mark in ODIs. She is the first player to score 7 consecutive 50s in ODIs.Raj is the first captain (men or women) to lead India to an ICC ODI World Cup final twice – 2005 and 2017.


Mithali Raj was born on 3 December, 1982 in Jodhpur. Mithali's mother tongue is Tamil. Her father is Dorai Raj, who was an Airman in the Indian Air Force, and mother is Leela Raj. Mithali started to play the game at the age of 10 and at the age of 17, she was picked for the Indian team. She lives in Hyderabad, Telangana.She attended Keyes High School for Girls in Secunderabad. After this she attended Kasturba Gandhi Junior College for Women in West Marredpally (Secunderabad) for her intermediate studies. She started cricket coaching in her school days along with her elder brother. Mithali practised at school, often playing with male cricketers in the nets.



Raj has played both Test and One Day International cricket for India's women's cricket team.She was named among the probables in the 1997 Women's Cricket World Cup when she was just 14, but couldn't make it to the final squad. She made her One Day International debut in 1999 against Ireland at Milton Keynes and scored unbeaten 114 runs. She made her Test debut in the 2001–02 season against South Africa at Lucknow. On 17 August 2002, at the age of 19, in her third Test, she broke Karen Rolton's record of world’s highest individual Test score of 209*, scoring a new high of 214 against England in the second and final Test at County Ground, Taunton. The record has since been surpassed by Kiran Baluch of Pakistan who scored 242 against West Indies in March 2004.


Mithali was taken ill with a strain of typhoid during the CricInfo Women's World Cup in 2002, seriously hampering India's progress. However, she then led them to their first World Cup final in 2005, in South Africa, where they met Australia who proved just too strong. In August 2006, she led the side to their first ever Test and Series victory in England and wrapped up the year winning the Asia Cup – the second time in 12 months – without dropping a single game.


She led the Indian team to the finals in the 2005 Women's Cricket World Cup where the team lost to Australia. She is a part-time leg-break bowler as well. She is a recipient of the Arjuna award for the year 2003. She currently tops the batting table with 703 ratings. Her composure when at the crease and ability to score briskly make her a dangerous cricketer. In addition to her ability with the bat, Mithali rolls her arm over bowling leg-spinners and providing variety to the attack.


At the 2013 Women's World Cup, Mithali Raj was the No.1 Cricketer in the ODI chart among women. She scored 100s: 1 and 50s: 4 in Test cricket, 100s: 5 and 50s: 40 with best bowling of 3/4 in ODI's and 50s: 10 in T20's.


in February 2017, she became the second player to make 5,500 runs in WODIs. Raj most matches captained player for India in ODI and T20I.


In July 2017, she became the first player to make 6,000 runs in WODIs. She led the Indian team to the final of the 2017 Women's Cricket World Cup where the team lost to England by nine runs.


In December 2017, she was named as one of the players in the ICC Women's ODI Team of the Year.
Playing for Railways in the domestic competition, Mithali began by playing with stars like Purnima Rau, Anjum Chopra and Anju Jain for Air India.


Awards and honors
Year Award Notes
2003 Arjuna Award
2015 Padma Shri India's fourth highest civilian award
2017 Youth Sports Icon of Excellence Award At the Radiant Wellness Conclave, Chennai
2017 Vogue Sportsperson of the Year At the Vogue’s 10th Anniversary
2017 BBC 100 Women list 2017